नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच जमातियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोग हजरत निजामुद्दीन दिल्ली मार्केट से तबलीगी जमात में शामिल होकर बेगमपुर गांव में बिना किसी सूचना के रह रहे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पांचं को लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि सरकार ने आदेश दिया था कि जो भी तब्लीगी जमात में शामिल हुआ है. वह प्रशासन को सूचना दे. ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार किए गए सभी तबलीगी गौतमबुद्धनगर जिले के निवासी हैं.