नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ पर रविवार को आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की 22 झांकियों के जरिए देशवासियों को अलग-अलग संदेश दिए गए.
गोवा ने जहां 'मेंढक बचाओ' का संदेश दिया वहीं जम्मू-कश्मीर ने 'गांव की ओर लौटो' कार्यक्रम से लोगों को अवगत कराया. वहीं पंजाब की झांकी गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के नाम रही.
केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर की यह पहली झांकी थी, जो कश्मीरी पंडितों के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम 'गांव की ओर लौटो' के नाम रही.
इन 22 झांकियों में 16 झांकियां विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश की थीं और अन्य छह मंत्रालयों, विभागों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की थीं.
यूनेस्को विश्व धरोहर द्वारा 2019 में जयपुर को 'वॉल्ड सिटी ऑफ जयपुर' का दर्जा दिए जाने के बाद इस बार इसे राजस्थान की झांकी में दिखाया गया. इसमें जयपुर की सांस्कृतिक विरासत के साथ ही उसकी वास्तुशिल्प भव्यता को दिखाया गया.