नई दिल्ली : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है. मुस्लिम पॉलिटिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमपीसीआई) के अध्यक्ष डॉक्टर तस्लीम रहमानी ने इस निर्णय का स्वागत किया है.
तस्लीम रहमानी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में नहीं आता तो हिन्दू पक्षकार भी सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करते और जब मुस्लिम पक्षकार ऐसा कर रहे हैं तो इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि इस पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट इंसाफ करे, क्योंकि पिछ्ले 30 सालों में इस देश में झूठ और नफरत की बुनियाद पर हिन्दू-मुसलमान को अलग करने की कोशिश की गयी है.'
रहमानी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की गयी हो. सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई फैसले पर पुनर्विचार करने के बाद बदले हैं.