दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलगाववादी नेता गिलानी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित करने का फैसला किया है. इसके अलावा गिलानी के नाम पर एक इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है.

Syed Ali Geelani
सैयद अली शाह गिलानी

By

Published : Jul 28, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 3:41 PM IST

नई दिल्ली : अपने भारत विरोधी बयानों के लिए चर्चित हुर्रियत के पुराने नेता सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित करने का फैसला किया है. पाकिस्तानी सीनेट ने सोमवार को यह निर्णय लिया. इसके अलावा गिलानी के नाम पर एक इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है.

बताया जा रहा है कि कश्मीर में गिलानी की अलगाववादी गतिविधियों के कारण ही पाकिस्तान ने उन्हें निशान-ए-पाकिस्तान से नवाजने का फैसला किया है. इस प्रस्ताव को जमात-ए-इस्लामी, सीनेटर, मुश्ताक अहमद ने पेश किया और इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.

बता दें कि पिछले साल पांच अगस्त को, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला किया था.

पढ़े :अलगाववादी नेता गिलानी के हुर्रियत से नाता तोड़ने के क्या हैं मायने

Last Updated : Jul 28, 2020, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details