वाशिंगटनः संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने कश्मीर मसले पर अपने अनौपचारिक परामर्श के दौरान स्वीकार किया कि भारत ने कश्मीर में हालात सामान्य बनाने के लिए कदम उठाया. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत का यह रुख है कि अनुच्छेद 370 पूरी तरह से भारत का आंतरिक मसला है और इसमें किसी प्रकार की बाहरी जटिलता नहीं है.
जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के संदर्भ में उन्होंने कहा, 'भारत सरकार और हमारी विधायी निकायों द्वारा लिया गया हालिया फैसला सुशासन सुनिश्चित करने के मकसद से लिया गया है जिससे जम्मू-कश्मीर में हमारे लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.'
चीन और पाकिस्तान के अनुरोध पर अनौपचारिक बैठक पूरी होने के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने मीडिया से कहा कि भारत का रुख यही था और है कि संविधान के अनुच्छेद 370 संबंधी मामला पूर्णतय: भारत का आतंरिक मामला है और इसका कोई बाह्य असर नहीं है.
जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के मामले पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में हुई बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान से कहा कि उसे वार्ता आरंभ करने के लिए आतंकवाद रोकना होगा.
उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग कश्मीर में स्थिति को 'भयावह नजरिए' से दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जो वास्तविकता से बहुत दूर है. उन्होंने कहा, 'वार्ता शुरू करने के लिए आतंकवाद रोकिए.'
अकबरूद्दीन ने कहा, 'एक विशेष चिंता यह है कि एक देश और उसके नेतागण भारत में हिंसा को प्रोत्साहित कर रहे हैं और जिहाद की शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं. हिंसा हमारे समक्ष मौजूदा समस्याओं का हल नहीं है.'
पढ़ें-कश्मीर मामला: अमेरिका की शरण में पाक, इमरान ने ट्रंप से की फोन पर बात
बैठक के बाद चीनी और पाकिस्तानी दूतों के मीडिया को संबोधित करने के बारे में अकबरूद्दीन ने कहा, 'सुरक्षा परिषद बैठक समाप्त होने के बाद हमने पहली बार देखा कि दोनों देश (चीन और पाकिस्तान) अपने देश की राय को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की राय बताने की कोशिश कर रहे थे.' उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर में धीरे-धीरे सभी प्रतिबंध हटाने के लिए प्रतिबद्ध है.
बिंदुवार पढ़ें अकबरुद्दीन की बातें:
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 से संबंधित मामले पूरी तरह से भारत के आंतरिक मामले हैं.
- कुछ लोग अपनी विचारधारा का प्रचार करने के लिए कश्मीर में स्थिति को भयावह बताने की कोशिश कर रहे हैं.
- हमने, हमारे लोगों का खून बहाने वाले आतंकवादियों को रोकने के लिए कश्मीर में ऐहतियाती कदम उठाए.
- धीरे-धीरे भारत कश्मीर पर से सारे प्रतिबंध हटाने के लिए प्रतिबद्ध है.
- उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर उन सभी समझौतों को लेकर प्रतिबद्ध हैं जिनपर हमने हस्ताक्षर किए हैं.
- कुछ लोग बढ़ा-चढ़ा कर कश्मीर के बारे में बयानबजी कर रहे हैं जो जमीनी हकीकत से बिल्कुल अलग है.
- उन्होंने पाक पर तंज कसते हुए कहा, पाक वार्ता करने के लिए पहले अपनी जमीन पर से आतंकवाद खत्म करे.
- अकबरुद्दीन ने आगे कहा एक गंभीर समस्या यह भी है कि एक राज्य और उसके कुछ नेता जिहाद के नाम पर भारत में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. हिंसा हमारी समस्या का समाधान नहीं है.