नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर विरोध जारी है. इस बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी का एक बयान आया है. उन्होंने कहा है कि विरोध करना हमारा जनतांत्रिक आधार है, लेकिन किसी भी तरह से हमें हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए. उनके इस बयान की तारीफ की जा रही है.
बुखारी ने कहा है कि विरोध करना भारत के लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार है. हालांकि भावनाओं को नियंत्रण में रखना आवश्यक है. बुखारी ने आगे कहा था कि विरोध करने से रोका नहीं जा सकता है. लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि इसे नियंत्रण में किया जाए, हमारी भावनाओं को नियंत्रण में रखना सबसे जरूरी है.