दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस के बाद दिल्ली में अब स्वाइन फ्लू का कहर - DELHI NEWS

कोरोना के कहर के बीच राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 216 मामले सामने आ चुके हैं.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Mar 13, 2020, 9:15 PM IST

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्वाइन फ्लू भी अब लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. राजधानी में अब तक 216 मामले सामने आ चुके हैं. अस्पताल में फ्लू वार्ड बनाए गए हैं, जहां इन मरीजों को ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

NCDC के आंकड़े आए सामने
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की ओर से आंकड़े जारी किए गए हैं. जिसमें जानकारी दी गई है कि अब तक 216 मामले राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के सामने आए हैं. राम मनोहर लोहिया और लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल समेत तमाम अस्पतालों में अलग वार्ड बनाये गए हैं. साल 2019 में स्वाइन फ्लू के 3264 मामले सामने आए थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना वायरस: दिल्ली के इन 25 अस्पतालों में होगी टेस्टिंग, पांच निजी अस्पताल भी शामिल

क्या हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण
आपको बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा है, लेकिन स्वाइन फ्लू भी लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में अगर आप को बुखार, तेज ठंड लगना, गला खराब हो जाना तेज सिर में दर्द होना, खांसी आना, मांसपेशियों में दर्द आना, कमजोरी महसूस करना के संकेत हैं, तो आप जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह लें. जिससे कि यह पता लग सके कि आखिर आपको कहीं स्वाइन फ्लू तो नहीं है. फिलहाल एक ओर जहां पर कोरोना वायरस के चलते लोगों में काफी डर बना हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर स्वाइन फ्लू भी अब लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है. ऐसे में जरूरी है कि आप संक्रमण से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details