चंडीगढ़ : दिवाली के मौके पर हरियाणा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. बीजेपी ने एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार बना ली. खट्टर ने दूसरी बार प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली. वहीं, जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. खट्टर प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री हैं.
मनोहर लाल खट्टर के सपथ समारोह में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य नेता समारोह में शामिल रहे.
दोपहर 2.15 बजे शुरू हुआ शपथ ग्रहण समारोह
नई सरकार के लिए विधायक दल के नेता चुने गए मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हरियाणा राज भवन में आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ. खट्टर और चौटाल ने 2 बजकर 30 मिनट पर शपथ ली. प्रदेश के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई.
हरियाणा में सपथ समारोह शुरू अनिल विज और संदीप सिंह का नाम आगे
पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनिल विज हरियाणा में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं और अंबाला कैंट से छठीं बार विधायक चुने गए हैं. पिछली बार की मनोहर लाल सरकार में अनिल विज स्वास्थ्य, खेल और युवा मामलों के मंत्री थे. अनिल विज के अलावा इस बार विधानसभा चुनाव में जीतने वाले पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह का नाम भी मंत्री पद की रेस में आगे माना जा रहा है.
पढ़ें :तिहाड़ से बाहर निकले अजय चौटाला, बोले- 'दुष्यंत ने 11 महीनों में संगठन खड़ा किया'
बता दें कि बीजेपी ने संदीप सिंह के अलावा दो और खिलाड़ियों पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को भी चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन दोनों पहलवान सियासी दंगल में चित हो गए. अन्य बीजेपी विधायकों में महिपाल ढांडा, घनश्याम शर्राफ, कमल गुप्ता, सुभाष सुधा और दीपक मंगला के मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.
जाट चेहरा बनेगा मंत्री?
मनोहर लाल की नई कैबिनेट में एक जाट चेहरे को भी मंत्री के तौर पर शामिल किए जाने की बात की जा रही है. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बड़े जाट चेहरे सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु और ओपी धनखड़ चुनाव नहीं जीत पाए हैं. ऐसे में बीजेपी की टिकट पर जीते चार जाट विधायकों महिपाल ढांडा, प्रवीण डागर, कमलेश ढांडा और जेपी दलाल में से किसी एक को मंत्री पद दिया जा सकता है.
पढ़ें :हरियाणा में नई सरकार : भाजपा के अनिल विज और जजपा के राम कुमार गौतम बन सकते हैं मंत्री
मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरण साधाने की होगी कोशिश
दलित चेहरे के तौर पर विशंभर बाल्मिक भी मंत्री बन सकते हैं. वहीं अभय यादव का भी कैबिनेट मंत्री बनना तय है. पिछड़े वर्ग से राम कुमार कश्यप को मंत्री बनाए जाने की संभावना है.
पढ़ें :चौटाला को फरलो पर प्रियंका का कटाक्ष: भ्रष्टाचार धुलाई मशीन चालू आहे
आपको बता दें कि हरियाण में 13वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के नतीजों में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई. बीजेपी को 40 सीटें मिली हैं, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को 10, कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं 1 सीट इंडियन नेशनल लोकदल को मिली है, हरियाणा लोकहित पार्टी को 1 सीट मिली है.
जिसके बाद अब बीजेपी, जेजेपी और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बना रही है.