दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, देखें वीडियो - नरेंद्र सिंह तोमर

शपथ लेते नरेंद्र मोदी

By

Published : May 30, 2019, 4:33 PM IST

Updated : May 30, 2019, 10:48 PM IST

2019-05-30 19:21:25

शपथ लेते नरेंद्र मोदी

शपथ लेते नरेंद्र मोदी

2019-05-30 18:47:33

मंच पर मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने ली जगह

सभी मंत्रिमंडल के सहयोगी पहुंचे

2019-05-30 18:47:23

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी पहुंचे

राहुल और सोनिया गांधी भी पहुंचे

2019-05-30 18:47:18

राष्ट्रपति भवन के समारोह का विहंगम नजारा

राष्ट्रपति भवन के समारोह की तस्वीर

2019-05-30 18:47:10

लोकसभा के पूर्व उपसभापति भी हैं मेहमान

लोकसभा के पूर्व उपसभापति एम थंबीदुरई

2019-05-30 18:47:07

उद्योग जगत से पहुंचे अनिल अंबनी

अनिल और नीता अंबानी पहुंचे

2019-05-30 18:47:02

सिने सुपरस्टार रजनीकांत

रजनी कांत भी पहुंचे

2019-05-30 18:46:59

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी पहुंचे

2019-05-30 18:46:56

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे

2019-05-30 18:46:49

बिहार के CM नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे

2019-05-30 18:42:41

राष्ट्रपति भवन का नजारा

राष्ट्रपति भवन में समारोह स्थल का दृश्य

2019-05-30 18:37:52

पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह और लाल कृष्ण आडवाणी

समारोह स्थल पर पहुंचे डॉ मनमोहन सिंह और लाल कृष्ण आडवाणी

2019-05-30 18:35:29

मोदी मंत्रिमंडल के भावी सदस्य

भावी मंत्री हरसिमरत कौर, थावर चंद गहलोत और बादल और एस जयशंकर

2019-05-30 18:33:08

राष्ट्रपति भवन के भव्य प्रांगण में 8000 लोग मोदी की शपथ के साक्षी बनेंगे

समारोह स्थल की तस्वीर

2019-05-30 18:21:20

मंत्रियों के लिए बनी सीट पर रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद

रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर और रविशंकर प्रसाद

2019-05-30 18:21:19

उपराज्यपाल किरण बेदी पहुंचीं

पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी

2019-05-30 18:21:18

ईशा फाउंडेशन के सद्गुरू जग्गी वासुदेव

सद्गुरु जग्गी वासुदेव

2019-05-30 18:04:00

भाजपा के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे पहुंचे

भाजपा के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे

2019-05-30 18:03:54

मोदी सरकार में मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी पहुंचे

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

2019-05-30 18:03:46

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

2019-05-30 18:02:45

राष्ट्रपति भवन में अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू

राष्ट्रपति भवन के तस्वीर

2019-05-30 18:02:45

यूपी के राज्यपाल राम नाईक शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे

यूपी के राज्यपाल राम नाईक

2019-05-30 18:02:44

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू भी पहुंचे

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू

2019-05-30 18:02:43

पटना साहेब से सांसद रविशंकर प्रसाद शपथ समारोह में पहुंचे

रविशंकर प्रसाद

2019-05-30 18:02:42

केंद्रीय मंत्री रह चुके नितिन गडकरी राष्ट्रपति भवन पहुंचे

नितिन गडकरी

2019-05-30 18:02:41

केंद्रीय मंत्री की शपथ लेने वाले सांसदों के लिए बैठने की व्यवस्था मंच पर की गई है

शपथ लेने वाले मंत्रियों के बैठन का स्थान

2019-05-30 17:29:06

पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को बनाया जा सकता है विदेश राज्य मंत्री : सूत्र

विदेश सचिव एस जयशंकर भी बन सकते हैं मंत्री

2019-05-30 16:01:12

नरेंद्र मोदी शपथ

नरेंद्र मोदी की शपथ में शामिल होने पहुंचे विदेश मेहमान

नई दिल्ली: मंत्री पद की शपथ लेने के लिए चुने गए नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बारी-बारी से शपथ ले रहे हैं. मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली.

राजनाथ सिंह के बाद अमित शाह ने ली शपथ.

इसके बाद नितिन गडकरी ने ली शपथ.

इससे पहले मोदी के आवास पर सभी मंत्रियों ने एक बैठक की. 

इससे पहले आज सुबह, नरेंद्र मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भेंट की. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच मंत्रिपरिषद को व्यवस्थित रूप देने के लिये अंतिम दौर की वार्ता की गई.

बीजेपी ने बंगाल में 2014 की तुलना में 16 सीटें ज्यादा (18) जीती हैं. ओडिशा में भी बीजेपी की सीटें बढ़ी हैं.

तमिलनाडु में AIADMK भाजपा की प्रमुख सहयोगी द्रविड़ पार्टी है.

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण से एक दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी को पत्र लिखकर उन्हें मंत्री पद से अलग रखने की अपील की है. जेटली ने पत्र में अपनी खराब सेहत का हवाला दिया है. उन्होंने लिखा है कि वे नई सरकार में मंत्री पद के इच्छुक नहीं हैं.

पांच साल पहले वर्ष 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. इस मौके पर SAARC देशों के प्रमुखों सहित 3500 से अधिक मेहमान शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने थे.

आम तौर पर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण का इस्तेमाल देश की यात्रा पर आने वाले राष्ट्राध्यक्षों समेत सरकार के प्रमुखों के औपचारिक स्वागत के लिए किया जाता है.

इससे पहले 1990 में चंद्रशेखर और 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलायी गई थी.

शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों ... बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग शामिल हो रहे हैं.

थाईलैंड से उसके विशेष दूत जी बूनराच देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बिम्सटेक में भारत के अलावा  बांग्लादेश, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं.

इन नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत आए हैं.

गौरतलब है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से 303 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को कुल 353 सीटें मिली हैं. 

NDA के प्रमुख घटक दलों में शिवसेना, लोजपा, जदयू, AIADMK और अकाली दल जैसी पार्टियां शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में पूरे भारत का एक संतुलित मिश्रण देखा जा सकता है.

Last Updated : May 30, 2019, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details