नई दिल्ली : दीक्षा शर्मा ने कई मौकों पर विश्वभर में पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में भारत का नाम रौशन किया है. वह जल्द ही जापान भी जाने वाली हैं, लेकिन उससे पहले वह अभी बेटियों की सुरक्षा को लेकर उठ रही आवाज से आवाज मिलाने के लिए राजघाट पहुंचीं. वह राजघाट पर आमरण अनशन पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का साथ देने के लिए मेरठ से आईं हैं.
आए दिन महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध की घटनाओं और छेड़खानी व बलात्कार जैसे मामलों को लेकर दीक्षा शर्मा काफी आहत दिखीं.
ईटीवी भारत से इस मामले में बातचीत के दौरान वह भावुक भी हो गईं. उनका स्पष्ट कहना था कि ऐसे मामलों में शामिल होने वाले हैवानों को सीधे फांसी की सजा होनी चाहिए.