नई दिल्ली : भारत और नेपाल के बीच लिपुलेख और कालापानी में सीमा विवाद पर बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ट्वीट कर नेपाल के नए नक्शे में कालापानी को शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर की थी. साथ ही चीन का भी जिक्र किया. मनीषा के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई थी. इसी बीच देश की विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज के पति और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के बीच कोई गंभीर दिक्कत हो सकती है, लेकिन यह भारत और नेपाल के बीच है. आप चीन को बीच में कैसे ले आईं? स्वराज ने कहा कि यह भारत के लिए भी बुरा है और नेपाल के लिए भी.
बात दें कि स्वराज कौशल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर मनीषा कोइराला को जवाब दिया है. इस दौरान उन्होंने मनीषा कोइराला को अपनी बेटी जैसा बताया. उन्होंने कहा कि मैं आपसे बहस नहीं कर सकता. मैंने हमेशा आपको अपनी बेटी माना है. 27 साल पहले जब आपने हमें 1942-ए लव स्टोरी के प्रीमियर के लिए आमंत्रित किया था, तो मैं पूरी फिल्म नहीं देख सका था. हां, उस दौरान आपकी गोद में 'बंसुरी' (स्वराज की बेटी) थी. 1977 में आप साकेत में एपीजे स्कूल में पढ़ने लगी थीं और साउथ एक्सटेंशन में रहती थीं. आपके पिता प्रकाश कोइराला मेरे भाई की तरह हैं और आपकी मां सुषमा कोइराला भाभी और एक दोस्त जैसी. हमने कठिन परिस्थितियों को एक साथ देखा है.
जिस दिन एम्स में आपके दादा बीपी कोइराला के कैंसर का पता चला मैं उनके साथ था. मुझे याद है कि बीपी मुझे बता रहे थे कि यह कैंसर का एक आखिरी चरण है और मेरे पास जीने के लिए सिर्फ छह महीने हैं. मैं उदास था, लेकिन उसके चेहरे पर मायूसी के कोई निशान नहीं थे.
स्वराज कौशल ने कहा कि मैं आपके परिवार की गौरवशाली परंपराओं को जानता हूं. आपके दादा बीपी कोइराला, उनके भाई और फिर सबसे छोटे भाई जीपी कोइराला तीनों नेपाल के प्रधानमंत्री बने. आपकी बुआ और मेरी मित्र शैलजा आचार्य नेपाल की उप प्रधानमंत्री थीं.
यह भी जान लीजिए कि आपके परिवार ने कितना संघर्ष किया है. आपके दादा बीपी कोइराला 18 साल तक जेल में रहे. उनका जीवन बख्श दिया गया, क्योंकि तब नेपाल में एक हिंदू राज्य था और वहां किसी ब्राह्मण को फांसी नहीं होती थी. 26 साल की उम्र में आपकी बुआ शैलजा (बीपी की बहन की बेटी) को आठ साल की जेल हुई थी.