एर्नाकुलम : केरल के सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार स्वप्ना सुरेश को जमानत मिल गई है. स्वप्ना सुरेश सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी हैं. हालांकि, उन्हें जेल में ही रहना होगा, क्योंकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दर्ज मामले में उनके खिलाफ जांच चल रही है.
कस्टम विभाग ने स्वप्ना सुरेश के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन कस्टम अधिकारी मामले में 60 दिनों के बाद भी चार्जशीट दाखिल नहीं कर सके, जिसके बाद कोच्चि में एसीजेएम कोर्ट ने स्वप्ना को जमानत दे दी. यह कोर्ट आर्थिक अपराध से जुड़े मामले देखती है.