कोच्चि : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने यहां केरल में सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार दो मुख्य आरोपियों स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इन दोनों को एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां जांच एजेंसी ने एक अर्जी दाखिल कर पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया.इन दोनों को बेंगलुरु से आज सुबह राज्य लाया गया. अदालत इस अर्जी पर सोमवार को विचार करेगी.