नई दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 स्थिति और देशभर में परिवहन के मुद्दों की कमी का हवाला देते हुए JEE मेन और NEET प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है.
स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र लिखते हुए उनसे शिक्षा मंत्रालय को निर्देश देने की मांग की है. उन्होंने पीएम मोदी को लिखे एक पत्र में चेताया है कि ऐसा नहीं होता है तो विद्यार्थी आत्महत्या का रास्ता अपनाएंगे.
स्वामी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, मेरी जानकारी के अनुसार, देश में अभी NEET / JEE और अन्य परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए समय ठीक नहीं है. उदाहरण के तौर पर अगर मुंबई को ही देखें तो यहां ट्रांसपोर्ट की कोई सुविधा नहीं है. लोगों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए 20-30 किमी तक पैदल चलना पड़ेगा.