नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा कश्मीर में इस समुदाय के लोगों के नरसंहार की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग की मांग की. गुरुवार को वैश्विक कश्मीरी पंडित प्रवासी (जेकेपीडी) ने इस मांग का समर्थन किया. जीकेपीडी ने कश्मीरी पंडितों को पूर्ण मुआवजा देने, क्रूर हत्याओं, दुष्कर्मों और जबरन धर्म परिवर्तन के अपराधियों को मृत्युदंड देने की अपील का भी समर्थन किया है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, 'सरकार को 1989 से हो रही कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्याओं, दुष्कर्मों और जबरन धर्म परिवर्तन पर एक नरसंहार आयोग का गठन करना चाहिए. इस आयोग को अपराधियों को मृत्युदंड देने की सिफारिश करने में सक्षम होना चाहिए. साथ ही कश्मीरी पंडितों को पूरा मुआवजा भी मिलना चाहिए.'