दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वामी ने उठाया कश्मीरी पंडितों का मुद्दा, नरसंहार आयोग बनाने की मांग - मांग का समर्थन

कश्मीरी पंडितों को पूर्ण मुआवजा देने, दुष्कर्म और अन्य अपराधों के लिए मृत्युदंड की अपील का समर्थन करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा न्यायिक आयोग की मांग की. स्वामी की इस मांग के लिए जेकेपीडी ने उनकी मांग का समर्थन किया है.

स्वामी ने उठाया कश्मीरी पंडितों का मुद्दा
स्वामी ने उठाया कश्मीरी पंडितों का मुद्दा

By

Published : Sep 17, 2020, 4:06 PM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा कश्मीर में इस समुदाय के लोगों के नरसंहार की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग की मांग की. गुरुवार को वैश्विक कश्मीरी पंडित प्रवासी (जेकेपीडी) ने इस मांग का समर्थन किया. जीकेपीडी ने कश्मीरी पंडितों को पूर्ण मुआवजा देने, क्रूर हत्याओं, दुष्कर्मों और जबरन धर्म परिवर्तन के अपराधियों को मृत्युदंड देने की अपील का भी समर्थन किया है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, 'सरकार को 1989 से हो रही कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्याओं, दुष्कर्मों और जबरन धर्म परिवर्तन पर एक नरसंहार आयोग का गठन करना चाहिए. इस आयोग को अपराधियों को मृत्युदंड देने की सिफारिश करने में सक्षम होना चाहिए. साथ ही कश्मीरी पंडितों को पूरा मुआवजा भी मिलना चाहिए.'

पढ़ें :पंचायत सीटों के उपचुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कमर कसी

इस मसले पर आवाज उठाने के लिए जेकेडीपी ने स्वामी को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि यह समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग थी. पीड़ित समुदाय को न्याय दिलाने के लिए कंगना रनौत, विवेक अग्निहोत्री जैसे लोगों ने भी आवाज उठाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details