नरसिंहपुर : जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर को लेकर केंद्र सरकार और राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ (आरएसएस) पर जमकर हमला बोला है. शंकराचार्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों ने मिल कर राम जन्मभूमि की मर्यादा को खंडित किया है.
वहीं राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट की चर्चा करते हुए स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में ऐसे लोगों को जगह मिल गई है, जिन्होंने हिन्दुओं की छवि को नुकसान पहुंचाया है.