दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या की दो प्रमुख हस्तियों को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट व भारत गौरव सम्मान - अयोध्या की दो प्रमुख हस्तियों का होगा सम्मान

रामनगरी अयोध्या की दो प्रमुख हस्तियों को 19 जनवरी को दिल्ली में भारत गौरव और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इन हस्तियों में संत स्वामी राजकुमार दास और अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय शामिल हैं.

swami rajkumar,Rishikesh Upadhyay
swami rajkumar,Rishikesh Upadhyay

By

Published : Jan 17, 2021, 10:27 PM IST

अयोध्या : रामनगरी के दो हस्तियों को आगामी 19 जनवरी को भारत गौरव अवॉर्ड व लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान दिया जाएगा. नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी राम किशोर यादव ने बताया कि दिल्ली की संस्था भारत गौरव अवॉर्ड फाउंडेशन अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय को विकास व समाजसेवा के लिए भारत गौरव तथा रामनगरी के प्रमुख सन्त स्वामी राजकुमार दास को आध्यात्मिक सेवा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान करेगी.

भारत गौरव अवॉर्ड फाउंडेशन के सचिव ने पत्र भेजकर 19 जनवरी को दोनों हस्तियों को दिल्ली आमंत्रित किया. राम किशोर यादव ने बताया कि नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय पूरे देश के प्रथम महापौर होंगे, जिन्हें इस राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

30 लोगों को किया जाएगा सम्मानित

संस्था द्वारा देश में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले 30 लोगों को यह सम्मान दिया जाएगा. नगर निगम के महापौर व संत स्वामी राजकुमार दास को यह राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होने से पूरी राम नगरी और नगर निगम परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है.

पढ़ें- लोक संस्कृति के रंगों से सराबोर हुईं कुंभनगरी की दीवारें, देखें खूबसूरत तस्वीरें
संस्था के महासचिव डॉ. संदेश यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया होंगे. वहीं अति विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details