अयोध्या : रामनगरी के दो हस्तियों को आगामी 19 जनवरी को भारत गौरव अवॉर्ड व लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान दिया जाएगा. नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी राम किशोर यादव ने बताया कि दिल्ली की संस्था भारत गौरव अवॉर्ड फाउंडेशन अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय को विकास व समाजसेवा के लिए भारत गौरव तथा रामनगरी के प्रमुख सन्त स्वामी राजकुमार दास को आध्यात्मिक सेवा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान करेगी.
भारत गौरव अवॉर्ड फाउंडेशन के सचिव ने पत्र भेजकर 19 जनवरी को दोनों हस्तियों को दिल्ली आमंत्रित किया. राम किशोर यादव ने बताया कि नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय पूरे देश के प्रथम महापौर होंगे, जिन्हें इस राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.