लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्वामी चिन्मयानंद पर एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्रा के गायब होने की बात भी सामने आई है.
दरअसल, स्वामी चिन्मयानंद पूर्व बीजेपी सांसद हैं. 2014 में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (NDA) की सरकार में वे गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक छात्रा शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में कानून की छात्रा है. छात्रा के अभिभावकों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में परिजनों ने कॉलेज के निदेशक और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाए हैं.
मीडिया से बात करते हुए लापता छात्रा के परिजन ने पुलिस पर दबाव में होने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कोतवाली थाने में 25 अगस्त की शाम लगभग चार बजे तहरीर दी थी, लेकिन 27 अगस्त तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.