दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में निधन - ILBS hospital in new delhi

आर्य समाज के जाने-माने नेता स्वामी अग्निवेश की तबियत बिगड़ने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया.

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश
सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश

By

Published : Sep 11, 2020, 8:00 PM IST

नई दिल्ली :सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे.

स्वामी अग्निवेश को नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलेरी साइंसेज (आईएलबीएस) में भर्ती कराया गया था. वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे. और इलाज के दौरान उन्हें मल्टी ऑर्गन फेल्योर की समस्या से भी जूझना पड़ा था. अस्पताल की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई थी.

आर्य समाज के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंगलवार को आईएलबीएस में भर्ती हुए थे और तब से वह वेंटिलेटर पर थे. एक विशेषज्ञ टीम उनकी स्थिति की निगरानी कर रही थी.

हरियाणा के पूर्व विधायक 80 वर्षीय अग्निवेश ने 1970 में एक राजनीतिक पार्टी आर्य सभा की स्थापना की, जो आर्य समाज के सिद्धांतों पर आधारित थी. वह धर्मों के मामलों में वार्ता के लिए एक वकील भी थे.

वह सामाजिक सक्रियता के विभिन्न क्षेत्रों में शामिल थे, जिसमें कन्या भ्रूण हत्या और महिलाओं की मुक्ति के खिलाफ अभियान शामिल हैं. जन लोकपाल विधेयक को लागू करने के लिए 2011 में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अभियान के दौरान वह अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details