नंदीग्राम: तृणमूल कांग्रेस को छोड़ कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि उनके भाई एवं तृणमूल नेता सौमेन्दु अनेक कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे. सौमेन्दु को हाल ही में कोन्टाई नगरपालिका के प्रशासक पद से हटा दिया गया था.
शुभेन्दु ने पूर्व मेदिनीपुर में एक बैठक में शुक्रवार को कहा कि सौमेन्दु कुछ पार्षदों और तृणमूल कांग्रेस के पांच हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जल्द ही ढह जाएगी.