दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाई सौमेन्दु और टीएमसी के अनेक कार्यकर्ता भाजपा में होंगे शामिल : शुभेंदु - तृणमूल के अनेक कार्यकर्ता भाजपा में होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बयानबाजी भी खूब हो रही है. ताजा घटनाक्रम में हाल ही में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनके भाई एवं तृणमूल नेता सौमेन्दु अनेक कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

शुभेंदु
शुभेंदु

By

Published : Jan 1, 2021, 3:57 PM IST

नंदीग्राम: तृणमूल कांग्रेस को छोड़ कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि उनके भाई एवं तृणमूल नेता सौमेन्दु अनेक कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे. सौमेन्दु को हाल ही में कोन्टाई नगरपालिका के प्रशासक पद से हटा दिया गया था.

शुभेन्दु ने पूर्व मेदिनीपुर में एक बैठक में शुक्रवार को कहा कि सौमेन्दु कुछ पार्षदों और तृणमूल कांग्रेस के पांच हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जल्द ही ढह जाएगी.

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि मेरा छोटा भाई सौमेन्दु कोन्टाई में आज भाजपा में शमिल होगा. उसके साथ कई पार्षद और तृणमूल कांग्रेस के जमीनी स्तर के पांच हजार कार्यकर्ता होंगे.

यह भी पढ़ें- देशभक्तों की भूमि से आता हूं और विश्वासघाती नहीं हूं : शुभेंदु अधिकारी

गौरतलब है कि सौमेन्दु ने गुरुवार को कहा था कि हर घर में कमल खिलेगा जिससे यह संकेत मिल रहे थे कि वह अपने भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details