दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : चुनावी जंग में शुभेंदु ने छोड़ा 'लुटेरा भतीजा' तीर, टीएमसी तिलमिलाई - युवाओं का एक बड़ा तबका बेरोजगार हो

इन दिनों पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर हैं. भाजप व टीएमसी के बीच जुबानी जंग भी खूब चल रही है. इसी क्रम में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी ने मिदनापुर की रैली में जमकर जुबानी तीर चलाए.

Suvendu
Suvendu

By

Published : Jan 21, 2021, 4:38 PM IST

कोलकाता : मैंने 'तोलाबाज भाइपो' यानी लुटेरा भतीजा कहा तो टीएमसी ने यह कहते हुए गुस्सा निकाला कि मैंने नाम क्यों नहीं बताया. अब मैं नाम बता रहा हूं. हिम्मत हो तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज करें. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम मिदनापुर की एक रैली में यह बातें कहकर टीएमसी पर हमला बोला.

यह भी पढ़ें-23 जनवरी को बंगाल और असम का दौरा करेंगे पीएम मोदी

कहा कि जबसे टीएमसी का शासन है तब से एसएससी की परीक्षा नियमितता के साथ आयोजित नहीं की गई है. बंगाल के युवाओं का एक बड़ा तबका बेरोजगार हो रहा है. बोले कि दिलीप दा ने मुझे खड़गपुर बुलाया है. पिछली बार मैंने उन्हें (टीएमसी) इस जमीन से जीतने में मदद की थी और इस बार मैं उन्हें हराऊंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details