नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने में मुश्किल से पांच दिन शेष रह गए हैं. इस सीट से बीजेपी की तरफ पीएम मोदी तो कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी का नाम बतौर उम्मीदवार सामने आ रहा है. प्रियंका गांधी के नाम को लेकर अभी भी एक सस्पेंस बरकरार है. इसी को लेकर राजनीतिक और रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ राजीव शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ अपनी राय साझा की.
इस सीट को लेकर जब ईटीवी भारत ने राजनीतिक और रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ राजीव शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा, '26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी अपना नामांकन दर्ज करने जा रहे हैं, फिर यह पूरी तरह साफ हो जाएगा कि वह वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. जबकि राहुल गांधी ने इस बात को लेकर पहले सस्पेंस रखा था कि कांग्रेस का कौन प्रत्याशी यहां से चुनाव लड़ेगा. हालांकि, बाद में उन्हों ये भी कहा कि प्रियंका का वाराणसी से बतौर उम्मीदवार खड़ा होना पहले से तय था.'
शर्मा ने कहा, 'वे (कांग्रेस) प्रधानमंत्री के नामांकन दाखिल करने का इंतजार कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'यह सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है अगर प्रियंका ने संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में प्रतिनिधित्व किया है, तो लड़ाई भाजपा बनाम विपक्ष हो सकती है.'
बतौर राजीव शर्मा वाराणसी की स्थिति नई दिल्ली के कांग्रेस-आप गठबंधन की तरह है.