ऋषिकेश : उत्तराखंड में ऋषिकेश के एम्स में कोरोना वायरस की संदिग्ध एक लड़की को भर्ती करवाया गया है. इससे पहले इस युवती को दून हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. गुरुवार को ही युवती को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया, जहां युवती का उपचार जारी है. युवती के ब्लड सैंपल को जांच के लिए पुणे लेबोरेटरी भेज दिया गया है.
डॉक्टरों का कहना है कि पुणे से ब्लड जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल युवती की हालत सामान्य बताई जा रही है.