करीमगंज : बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुसे एक संदिग्ध पशु तस्कर को असम के करीमगंज जिले में भीड़ ने पीट-पीट कर कथित तौर पर मार डाला, जबकि उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया.
करीमगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार संजीत कृष्ण ने बुधवार को बताया कि हमला करने वाली भीड़ में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश से सोमवार को कम से कम सात लोग भारत की सीमा में घुस आए और उन्होंने सीमा के निकट पुटनी टी एस्टेट के एक मकान से एक गाय चुराने की कोशिश की.
कृष्ण ने बताया, 'जल्द ही लोग उस इलाके में एकत्र हो गए और उन्होंने उन लोगों (बांग्लादेश से आए लोगों) की पिटाई की. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. एक व्यक्ति को भीड़ से बचाया गया और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाकी लोग फरार हो गए.'