नई दिल्लीः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस पार्टी ने आज अपने दिल्ली प्रदेश कार्यालय से राजघाट तक गांधी संदेश यात्रा निकाली. इस पदयात्रा में राहुल गांधी ने खुद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर राजघाट पहुंचे. राजघाट पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस पदयात्रा के बीच कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने ईटीवी भारत बातचीत की और कहा कि इस पदयात्रा से कांग्रेस संदेश देना चाहती कि धर्म के नाम पर कोई राजनीति न हो और देश में जो मुख्य मुद्दे हैं उन पर बातचीत की जाए.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देश में भाईचारा बना रहे और महात्मा गांधी ने जो अहिंसा का संकेत दिया था उन्हीं के संकेत पर पूरा देश चले.
उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग नकली हैं जो देश में ढोंग और दिखावा कर रहे हैं और यही लोग देश को तोड़ना चाहते हैं.
वहीं, दूसरी तरफ ऑल इंडिया महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा की यह पदयात्रा महात्मा गांधी के सम्मान में और उनके आदर्शों को जीवित करने के लिए है.