दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुषमा स्वराज का किर्गिस्तान दौरा, करेंगी शंघाई सहयोग संगठन में भारत का प्रतिनिधित्व - Kyrgyz Republic

विदेश मंत्री 21 और 22 मई को बिश्केक (किर्गिज गणराज्य) में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में आतंकवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

सुषमा स्वराज

By

Published : May 20, 2019, 6:55 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार को किर्गिस्तान के दौरे पर जाएंगी. वह शंघाई सहयोग संगठन (सीएफएम) के विदेश मंत्रियों (सीएफएम) की दो दिवसीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि यह दूसरी सीएफएम बैठक होगी जिसमें भारत एससीओ के पूर्ण सदस्य के रूप में भाग लेगा.

सुषमा स्वराज ने अप्रैल 2018 में बीजिंग में पिछली सीएफएम बैठक में भाग लिया था.

MEA का बयान.

बयान में कहा गया है, 'भारत ने पिछले साल के दौरान किर्गिज गणराज्य की अध्यक्षता में विभिन्न एससीओ संवाद तंत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया. अगला एससीओ शिखर सम्मेलन जून में बिश्केक में होगा.'

पढ़ेंः सुषमा स्वराज ने ईरान के विदेश मंत्री से चर्चा की

सीएफएम बैठक में 13-14 जून को बिश्केक में होने वाले आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के सामयिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details