हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनके उस कथित टिप्पणी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है और यदि ऐसा है तो उन्हें अपनी SPG सुरक्षा छोड़ देनी चाहिए.
सुषमा ने कहा, 'वह (राहुल गांधी) कहते हैं कि रोजगार एक मुद्दा है, आतंकवाद नहीं. मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहती हूं, यदि आतंकवाद मुद्दा नहीं है और देश में कोई आतंकवाद नहीं है तो आप SPG सुरक्षा के साथ क्यों घूमते हैं?'
उन्होंने कहा, '(पूर्व प्रधानमंत्री एवं राहुल के पिता) राजीव गांधी की हत्या के बाद से अभी तक आपका पूरा परिवार SPG सुरक्षा घेरे में है. यदि आप महसूस करते हैं कि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है तो मैं आपसे कहना चाहती हूं, आप लिखकर दीजिये कि आपको SPG सुरक्षा नहीं चाहिए क्योंकि आप महसूस करते हैं कि देश में कोई आतंकवाद नहीं है और आपको किसी से भय नहीं है.'
स्वराज ने यहां एक चुनावी सभा में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास नहीं है और वे पाकिस्तानी समकक्षों के बयानों को सही मान रहे हैं.
विदेश मंत्री ने कहा कि हवाई हमलों को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला और उन्हें कई देशों के नेताओं की कॉल आयीं जिसमें उन्होंने आतंकवाद पर भारत के रुख की प्रशंसा की.