दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

OIC में सुषमा: पाक 'बेनकाब', बौखलाकर किया बहिष्कार - ओआसी

अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ता जा रहा है. यहां तक कि ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) ने भी पाक की दलील नामंजूर कर दी है.

सुषमा

By

Published : Mar 1, 2019, 3:50 PM IST

आबुधाबी/नई दिल्ली: अभी थोड़ी देर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ओआईसी को संबोधित करेंगी. उन्हें वहां बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर आमंत्रित किया गया है. इससे बौखलाए पाक ने बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की.

ओआईसी की बैठक आबु धाबी में हो रही है. भारत को 57 इस्लामिक देशों के इस समूह ने पहली बार अपनी बैठक में आमंत्रित किया है. उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में भारत और ओआईसी के बीच यह नया संबंध स्थापित हो रहा है.


मंगलवार को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर भारत के हवाई हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और तनावपूर्ण हुए हैं.


भारत को संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री एचएच शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाह्यान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.


पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर हमले के बाद इस्लामाबाद ने प्रयास किया था कि ओआईसी के लिए स्वराज का आमंत्रण रद्द हो जाए.


पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि, कुरैशी ने गुरुवार को कहा कि ओआईसी हमार घर है इसलिए वह वहां जाएंगे, लेकिन स्वराज के साथ कोई बातचीत नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details