नई दिल्ली: ट्विटर पर वीजा संबंधी और अन्य मुद्दों पर लोगों की मदद कर रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व का मजाकिया पक्ष माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पर सामने आया है. सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करने के लिए चर्चित स्वराज ने ट्विटर पर जरूरतमंद और यहां तक उनसे मजाक करने वालों को भी जवाब दिया.
एक लड़की ने मंगलवार को ट्वीट किया कि उसे वीजा पाने में मदद की जरूरत है क्योंकि उसकी शादी रूक गयी है. इस पर विदेश मंत्री ने कहा कि वह मदद कर सकती हैं.
लड़की ने ट्वीट किया, 'मेरे ससुराल वालों, सास और ससुर को मेरे वीजा की खातिर एक से ज्यादा बार शादी टालनी पड़ी. कृपया मदद कीजिए, यह उनका एकमात्र बेटा है. वे शादी की बड़ी आस लगाये हुए हैं.'