दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकवाद विरोधी सहयोग पर सुषमा ने फ्रांस के विदेश मंत्री से की बातचीत

भारत की तरफ से जैश सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की कोशिशें जारी हैं. हालांकि चीन ने तकनीकी कारण बता कर अंतिम समय में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उस पर प्रतिबंध पर रोक लगा दी. इधर फ्रांस ने अजहर की संपत्तियों को जब्त करके राष्ट्रीय स्तर पर उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाया है. इसी विषय पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और फ्रांस के विदेश मंत्री के बीच बातचीत हुई.

By

Published : Mar 16, 2019, 7:43 AM IST

Updated : Mar 16, 2019, 12:46 PM IST

फ्रांस के विदेश मंत्री ले ड्रियन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (सौ.एएनआई)

नई दिल्ली: फ्रांस के विदेश मंत्री ले ड्रियन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से फोन पर बातचीत की. इस दौरान ड्रियन ने जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की संपत्तियां जब्त कर कर उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाने की फ्रांस की कार्रवाई से स्वराज को अवगत कराया. विदेश मंत्रालय का कहना है कि ड्रियन ने जैश प्रमुख के खिलाफ फ्रांस द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में स्वराज को जानकारी दी.

मंत्रालय का कहना है कि फ्रांस ने अजहर की संपत्तियां जब्त करके राष्ट्रीय स्तर पर उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाया है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश के प्रमुख अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत के प्रयास को चीन ने हाल ही में विफल कर दिया.

मंत्रालय के अनुसार, ड्रियन ने स्वराज को बताया कि फ्रांस ने यह मुद्दा यूरोपीय संघ के समक्ष भी उठाया है. उसने कहा, ‘‘उन्होंने दोहराया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस हमेशा भारत के साथ रहा है और आगे भी रहेगा.’’

पढ़ें:इथोपिया विमान हादसा: पायलट की आवाज थर्रा रही थी, फिर हो गया हादसा

स्वराज ने इस समर्थन के लिए ड्रियन को धन्यवाद दिया और कहा कि आतंकवाद विरोधी मंच पर भारत सहयोग जारी रखने की अपेक्षा करता है.



Last Updated : Mar 16, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details