दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुषमा स्वराज का मध्यप्रदेश से था खास लगाव, एमपी में दीदी के नाम से थीं मशहूर - सुषमा स्वराज का निधन

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मध्यप्रदेश से भी खास लगाव था. वे प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से दो बार लोकसभा चुनाव जीती. मध्यप्रदेश के लोग उन्हें सुषमा दीदी के नाम से पुकारते थे. प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान उन्हें अपनी बहन मानते थे. सुषमा के निधन की खबर सुनते ही मध्यप्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई. पढ़ें पूरी खबर.....

सुषमा स्वराज्य (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 7, 2019, 2:49 PM IST

भोपालःसुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनते ही मध्यप्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई. हंसमुख, मिलनसार, सादगी भरे स्वभाव वाली सुषमा दीदी, मध्यप्रदेश के लोगों को हमेशा याद रहेगी. सुषमा स्वराज का जितना नाता अपनी जन्म भूमि से था. उतना ही गहरा नाता उनका मध्यप्रदेश से था.

सुषमा स्वराज्य

एमपी है वो प्रदेश है जिसने सुषमा स्वराज को उनके राजनीतिक करियर के स्वर्णिम दौर में पहुंचाया. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की विश्वस्त नेता सुषमा स्वराज 2009 में विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. विदिशा की जनता ने भी उन्हें सिर आंखों पर बैठाया और बीजेपी की इस दिग्गज महिला नेत्री को 4 लाख से भी ज्यादा वोटों से जिताकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा. सुषमा स्वराज विदिशा से चुनाव जीतकर लोकसभा में विपक्ष की नेता बनीं.

पढ़ेंःसुषमा स्वराज ने यूएन के महासभा में पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई

2014 में भी विदिशा की जनता ने जमकर उन पर अपना प्यार लुटाया. इस बार देश में बीजेपी की सरकार बनी. जिसमें स्वराज को विदेश मंत्री बनाया गया. जिस सीट का प्रतिनिधित्व कभी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. उसी सीट पर सुषमा स्वराज ने जीत के नए कीर्तिमान रचीं. इस बार स्वास्थ्य खराब होने के चलते सुषमा स्वराज ने विदिशा से चुनाव भले ही न हीं लड़ी. लेकिन बीजेपी प्रत्याशी रमाशंकर भार्गव के समर्थन में प्रचार करने जरुर पहुंची. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश मेरा घर है. वे चुनाव भले ही नहीं लड़ रहीं लेकिन अपने घर से दूर भी नहीं जा रही हैं.

मध्यप्रदेश के लोग उन्हें सुषमा दीदी के नाम से पुकारते थे. वो जब भी भोपाल आतीं, लोगों से मुलाकात जरुर करती. प्रदेश के पूर्व मुखिया शिवराज सिंह चौहान उन्हें अपनी बहन मानते थे. सादगी भरी सुषमा दीदी के निधन की खबर जैसे ही प्रदेश के लोगों को लगी मध्यप्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई. क्योंकि वो भारतीय राजनीति एक ऐसा चमकता हुआ सितारा थीं. जिन्होंने अपने सियासी सफर में एक से बढ़कर एक मुकाम हासिल किए हैं.

पढ़ेंःपीएम मोदी ने सुषमा को दी श्रद्धांजलि, परिवार से मिल हुए भावुक

सुषमा अब एक ऐसे सफर पर निकल चुकी हैं. जहां से शायद ही भी वो कभी वापस लौटें. लेकिन सुषमा स्वराज भारतीय राजनीति की वो स्तंभ थी. जिन्हें लोग कभी भूल नहीं पाएंगे. मध्यप्रदेश और देश के सियासी इतिहास में सुषमा स्वराज का योगदान हमेशा याद किया जाएगा. आज प्रदेश का हर नागरिक उन्हें अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details