दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुषमा स्वराज ने 'बड़ी जीत' पर PM मोदी को दी बधाई - Lok Sabha Election 2019 Result Live Update

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) का आज फाइनल राउंड है. ताजा रुझानों को देखते हुए 345 सीटों के साथ केंद्र में फिर से मोदी की सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पहले ही पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है.

सुषमा स्वराज

By

Published : May 23, 2019, 1:49 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में मतगणना के रूझानों में भाजपा के 'बड़ी जीत' की ओर बढ़ने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी.

लोकसभा चुनाव में भाजपा मोदी लहर की बदौलत दोबारा सत्ता में वापसी कर रही है क्योंकि बृहस्पतिवार को सुबह शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत के आंकड़े (345 सीट) को पार कर गई है जबकि कांग्रेस की UPA 91 सीटों पर चल रही है.

सुषमा ने ट्वीट किया, 'प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी - भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं.'

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में भाजपा नीत राजग को 543 सदस्यीय लोकसभा में 343 सीटें हासिल हुई थी. भाजपा को अकेले 282 सीटें हासिल हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details