दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

By

Published : Sep 6, 2020, 1:02 PM IST

top 10
टॉप 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिलाने वाले केशवानंद भारती का निधन

केशवानंद भारती श्रीपदगवरु का केरल के कासरगोड में 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत दिलाने वाले संत थे.

2. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को मातृ शोक, 89 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को मातृ शोक, 89 वर्ष की उम्र में हुआ निधन.

3. पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंचीं रिया, दीपेश-बासित की कोर्ट में पेशी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 17वां दिन है. इस मामले में ड्रग के एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच कर रही है. ताजा घटनाक्रम में रिया चक्रवर्ती एनसीबी टीम के समक्ष पेश हुई हैं. एनसीबी अधिकारियों ने रिया को पूछताछ के लिए समन किया है.

4. जीडीपी पर बोले राहुल, गब्बर सिंह टैक्स से हुआ आर्थिक सर्वनाश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत में आर्थिक संकट को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर जीएसटी के मुद्दे पर टिप्पणी की. भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में गिरावट को लेकर राहुल ने लिखा, 'GDP में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है, मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (GST).'

5. बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया, एनआईए जांच जरूरी : भाजपा

भाजपा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग नेटवर्क और अंडरवर्ल्ड की भूमिका का पता लगाने के लिए एनआईए से जांच कराने की मांग है. भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा है कि बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का दखल है. ऐसे में बॉलीवुड में नापाक गतिविधियों का देशहित में भंडाफोड़ होना जरूरी है.

6. शिक्षा नीति पर गवर्नर कॉन्फ्रेंस : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर सोमवार को गवर्नर कॉन्फ्रेंस होगी. समारोह के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी संबोधित करेंगे. दोनों का संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा.

7. मानसून सत्र : आधे दर्जन सांसद ला सकते हैं जनसंख्या नियंत्रण का प्राइवेट बिल

देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. बीजेपी के करीब आधे दर्जन सांसद आगामी संसद सत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए प्राइवेट मेंबर बिल ला सकते हैं. यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी है.

8. कैग का खुलासा, केरल में सड़कों के निर्माण में हुआ घोटाला

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर केरल की सरकार ने मनमाने तरीके से 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली सड़कों का निर्माण कर डाला. इन सड़कों को बनाने में क्वालिटी से समझौता हुआ. ठेकेदारों को गलत तरह से फायदा पहुंचाने का खेल हुआ. जिसका खुलासा देश की सर्वोच्च ऑडिट एजेंसी सीएजी (कैग) ने किया है.

9. राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा में ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई. शनिवार देर रात यह हादसा बिजौलिया के केसरपुरा मोड़ के पास हुआ है.

10. अलगाववादी समूह एसएफजे ने लॉन्च किया 'रेफरेंडम 2020' एप

अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने 'रेफरेंडम 2020' के तहत मतदाता पंजीकरण के लिए एप लॉन्च किया है. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर 'वॉयस पंजाब 2020' नाम पर है. एसएफजे के इस कदम से खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details