नई दिल्ली :मशहूर टीवी और फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आज मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली. 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत के अगर फिल्मी करियर की बात की जाए, तो लगातार उनका करियर ग्राफ बढ़ रहा था और ऐसे में अचानक आत्महत्या की खबर बेहद हैरान कर देने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मृत्यु के बाद ट्विटर के जरिए शोक जाहिर किया है.
34 वर्षीय मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का देश की राजधानी दिल्ली से भी एक कनेक्शन रहा है. दरअसल, राजधानी दिल्ली के अशोक विहार फेस 3 क्षेत्र में स्थित कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की है. साल 2001 से लेकर 2003 तक सुशांत सिंह राजपूत ने इसी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. स्कूल में सुशांत सिंह राजपूत काफी एक्टिव स्टूडेंट थे. लगातार सोशल एक्टिविटीज और ड्रामा में पार्टिसिपेट करते रहते थे. पासआउट होने के बावजूद भी सुशांत सिंह राजपूत लगातार अपने स्कूल से जुड़े रहे और फिल्म प्रमोशन के लिए भी स्कूल आते थे.