दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवंबर में होने वाली थी सुशांत सिंह राजपूत की शादी ? - sushant singh rajpoot

सुशांत राजपूत के रिश्तेदारों ने बताया कि वह घर वालों से कुछ भी छिपाना मुनासिब नहीं समझते थे. उनके लिए सब कुछ उनका परिवार ही था. उन्होंने बताया कि सुशांत नवंबर में शादी करने का मन बना रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

sushant-singh rajput-planned-to-get-married-in-november
सुशांत सिंह राजपूत

By

Published : Jun 15, 2020, 9:57 AM IST

पटना : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर रविवार को अपनी जान दे दी. उनके परिवार वालों के साथ-साथ पूरा देश भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है. वहीं परिवार वाले तो इस सदमे से बाहर ही नहीं निकल पा रह हैं कि उनका लाडला'भूषण' अब उनके बीच नहीं रहा.

सुशांत के बिहार स्थित पैतृक गांव जिले के बी. कोठी प्रखंड के मल्लडीहा में रहने वाले रिश्तेदारों ने बताया कि सुशांत नवंबर में शादी करने वाले थे.

सुशांत की बड़ी मां

पैतृक गांव में छाया मातम
सुशांत सिंह राजपूत का पैतृक गांव जिला मुख्यालय से 72 किलोमीटर दूर बी. कोठी प्रखंड के मल्लडिहा में है. उनके सुसाइड की खबर मिलने पर रिश्तेदारों के बीच मातम छा गया. मल्लडीहा की गलियों को हमेशा के लिए अलविदा कह गए इस लाडले भूषण के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नवंबर में होने वाली थी शादी
एक्टर के चचेरे भाई पन्ना कुमार सिंह ने बताया कि हाल में सुशांत के पिता से बात हुई थी, वह बेहद खुश थे और किसी तरह की परेशानी की बात उन्होंने नहीं बताई थी. पन्ना कुमार सिंह ने बताया कि नवंबर में सुशांत की शादी होने वाली थी. इसे लेकर सभी रिश्तेदार मुंबई जाने की तैयारी कर रहे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें-सुशांत के शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल, बॉलीवुड सितारों का फूटा गुस्सा

घर से कुछ भी नहीं छिपाते थे सुशांत
रिश्तेदारों ने बताया कि सुशांत घर वालों से कुछ भी छिपाना मुनासिब नहीं समझते थे. उनके लिए सब कुछ उनका परिवार ही था. सुशांत की बड़ी मां ने बताया कि उनसे आखिरी बात में एक्टर ने उन्हें बद्रीनाथ ले जाने की बात कही थी और वह खुश थे.

मल्लडिहा की गलियों को छोड़ गया 'भूषण'
पैतृक गांव होने के कारण सुशांत के परिवार के ज्यादातर लोग मल्लडीहा में ही रहते हैं. हालांकि, चार बहनों पर एक भाई सुशांत अपने पिता के साथ पटना में रहते थे. एक्टर बनने से पहले तक सुशांत छठ और गर्मी की छुट्टियों में अक्सर ही अपने परिवार के साथ यहां आया करते थे.

सुशांत की चचेरी बहन

पढ़ें-सुशांत सिंह के निधन पर अनुपम खेर ने जताया दुख, कहा-'आखिर ऐसा क्यों किया?'

पिछले साल पहुंचे थे अपने गांव
बताया जाता है कि सुशांत को गांव के जीवन से खासा लगाव था. यही वजह रही कि 17 साल के लंबे वक्त के बाद भी जब वह पिछले साल 11 मई को मुंडन की रस्मों की अदायगी के लिए पूर्णिया पहुंचे तो, उन्हें बचपन में हर एक पल बखूबी याद थे.

इतना ही नहीं यहां तक कि घर का कौन सा सामान सालों पहले कहां रखा जाता था उनके जहन में यह स्मृतियां भी एकदम ताजा थीं. जानकारी के लिए बता दें, सुशांत जब 16 साल के थे, तभी उनके सिर से मां का साया छिन गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details