देहरादून : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. नौकर से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो रूम में सुशांत फांसी के फंदे से लटके पाए गए. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.
2018 में सुशांत सिंह और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ काफी विवादों और चर्चाओं में रही. उत्तराखंड में फिल्म ने इतना तूल पकड़ा कि फिल्म केदारनाथ का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था. सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर यह फिल्म साल 2013 में केदारनाथ आपदा पर बनी थी.
स्थानीय लोगों का आरोप था कि फिल्म उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं को ताक पर रखकर बनाई गई है और फिल्म निर्माता ने केदारनाथ की आपदा को लव जिहाद से जोड़कर आस्था और विश्वास पर कुठाराघात किया है. कुछ विवादों में रहने के बाद फिल्म केदारनाथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
साल 2013 में आई उत्तराखंड में आपदा ने हजारों लोगों की जिंदगी खत्म कर दिया था. फिल्म केदारनाथ की शूटिंग उत्तराखंड में हुई थी और फिल्म में उत्तराखंड के ही दो बाल कलाकार भी थे. फिल्म निर्माण के दौरान 250 लोगों की टीम ने काफी मेहनत किया. इस फिल्म के जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला, जिनमें पोर्टर, घोड़ा-खच्चर संचालक, होटल-रेस्टोरेंट आदि शामिल थे.
फिल्म की टीम ने एक महीने तक केदारनाथ, त्रियुगीनारायण, गौरीकुंड, सोनप्रयाग और चोपता में शूटिंग की थी. त्रियुगीनारायण में केदारनाथ आपदा में मिट चुका प्रमुख पड़ाव रामबाड़ा का सेट तैयार किया गया था. वर्ष 2013 में आई आपदा में रामबाड़ा का नामोनिशान मिट गया था. इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत समय निकालकर देवभूमि की धार्मिक और पौराणिक परंपराओं को जानने की कोशिश भी करते दिखे थे.