दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशांत केस : ड्रग्स मामले में एनसीबी ने राहिल विश्राम को किया गिरफ्तार

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी के दौरान टीम कई ड्रग पेडलर्स और उनके रैकेट का भी खुलासा कर रही है. टीम ने ऐसे ही एक पेडलर रहिल विश्राम को मुंबई से गिरफ्तार किया है.

sushant singh rajput death case
एनसीबी का शिकंजा

By

Published : Sep 18, 2020, 12:38 PM IST

महाराष्ट्र : सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच चल रही है. इधर इस केस से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई की टीम ने हिमाचल प्रदेश के रहने वाले राहिल विश्राम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. एनसीबी की टीम ने राहिल के पास से एक किलो चरस बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही राहिल के पास से 4.5 लाख रुपये नकद भी मिला है.

एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक राहिल, शोविक चक्रवर्ती और रिया चक्रवर्ती के संपर्क में रहा है.

पढ़ें: आसनसोल के मूर्तिकार ने बनाया सुशांत सिंह का पहला वैक्स स्टैच्यू

सुशांत सिंह राजपूत मामला
सुशांत सिंह मौत मामले में जांच कर रही एनसीबी श्रुति मोदी और जया शाह को पूछताछ के लिए बुला सकती हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों को आज एनसीबी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details