महाराष्ट्र : सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच चल रही है. इधर इस केस से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई की टीम ने हिमाचल प्रदेश के रहने वाले राहिल विश्राम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. एनसीबी की टीम ने राहिल के पास से एक किलो चरस बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही राहिल के पास से 4.5 लाख रुपये नकद भी मिला है.
एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक राहिल, शोविक चक्रवर्ती और रिया चक्रवर्ती के संपर्क में रहा है.