मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला बढ़ता ही जा रहा है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस मामले में सुशांत के पिता सीबीआई जांच की मांग कर सकते हैं . चुंकि बिहार पुलिस सुशांत आत्महत्या मामले को सुलझाने में सक्षम है, इसलिए हम सीबीआई जांच की मांग नहीं कर रहे हैं. इस मामले में वकील और राजनीतिक विश्लेषक भंडारी को लगता है कि मामले में सीबीआई जांच अनिवार्य हो गई है, ताकि बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच चल रही तनातनी से बचा जा सके.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे मुंबई जाने की कोई जरूरत नहीं है. मैं बिहार का डीजीपी हूं. कोई नहीं जानता था कि सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड केस इस तरह मोड़ लेगा. उन्होंने आगे कहा कि कि हम क्यों चाहेंगे कि सीबीआई को केस दिया जाए. ये तो पीड़ित परिवार पर निर्भर करता है.
मीडिया को जानकारी देते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ कुछ गलत हुआ है. लिहाजा, हम कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं, पीड़ित परिवार यानी उनके पिता केके सिंह जी क्या चाहते हैं. उस दिशा में कार्रवाई होती है. एफआईआर पर लगे आरोपों के अनुसार बिहार पुलिस कार्रवाई कर रही है.
बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे ने शनिवार को कहा कि मुंबई पुलिस अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए मुंबई गई पटना पुलिस की टीम का सहयोग कर रही है.
उन्होंने मुंबई पुलिस द्वारा पटना पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के आरोपों को अफवाह करार दिया.
पांडे ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार पुलिस मामले की जांच करने में सक्षम है और उसने कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं.
उन्होंने कहा कि पटना पुलिस की टीम मुंबई में ठहरी हुई है. उसने राजपूत के निकट मित्र महेश शेट्टी का बयान पहले ही दर्ज कर लिया है. उसने राजपूत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे, अभिनेता की बहन मीतू सिंह, बावर्ची अशोक, नीरज और राजपूत का उपचार कर रहे डॉ. केरसी चावड़ा के बयान दर्ज कर लिए हैं.
उन्होंने कहा कि कथित आत्महत्या के संबंध में कुछ और लोगों से पूछताछ की जाएगी.
पांडे ने कहा कि बिहार पुलिस चाहती है कि मामले संबंधी सभी चिकित्सकीय एवं कानूनी सबूत उसे सौंपे जाएं.
उन्होंने कहा कि इससे सच जल्द से जल्द सामने आ जाएगा.
राजपूत के पिता के के सिंह की शिकायत के आधार पर यहां राजीव नगर पुलिस थाने में 25 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद राज्य पुलिस के चार सदस्यों का दल राजपूत की मौत के मामले की जांच करने के लिए मुंबई गया है.
पांडे ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमारी टीम ने शुक्रवार शाम को मुंबई के पुलिस उपायुक्त (अपराध) से मुलाकात की थी. डीसीपी ने सहयोग का आश्वासन दिया था... शुरुआत में कुछ संशय एवं असहयोग था.
पांडे ने कहा कि बिहार पुलिसकर्मियों के साथ मुंबई पुलिस के दुर्व्यवहार संबंधी आरोप अफवाहें हैं.
उन्होंने कहा कि वहां स्थानीय पुलिस ने बिहार पुलिसकर्मियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद की.
पांडे ने कहा कि बिहार पुलिस जांच के लिए फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला रिपोर्ट, जांच रिपोर्ट, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट और प्रासंगिक सीसीटीवी फुटेज चाहती है.
उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जिन लोगों से पूछताछ की है और उन लोगों ने जो बयान दिए है, बिहार पुलिस को उस संबंधी पूरी जानकारी चाहिए.
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, हम सीबीआई जांच के लिए क्यों कहेंगे? बिहार पुलिस मामले की जांच करने में सक्षम है. यदि आवश्यकता होगी, तो जांच की अगुवाई के लिए आईपीएस रैंक के एक अधिकारी को मुंबई भेजा जाएगा.
बिहार में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
बिहार पुलिस 27 जून को मुंबई गई थी.
सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह का आरोप
सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह (74) ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आरोप लगाया है कि अभिनेत्री ने अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए बॉलीवुड में उनके बेटे की प्रतिष्ठा का इस्तेमाल किया, राजपूत और उनके परिवार के बीच संबंधों को खराब करने की कोशिश की, धूर्त चिकित्सकों की मदद से मानसिक अस्वस्थता के लिए राजपूत को दवाइयां खिलाईं और उनके बेटे की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए उनकी चिकित्सकीय जानकारी सार्वजनिक करने की धमकियां देकर राजपूत को ब्लैकमेल किया.
सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे के बैंक खाते से कम से कम 15 करोड़ रुपए निकाले गए थे और इस खाते तक चक्रवर्ती एवं उनके परिवार के सदस्यों की पहुंच थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि राजपूत के आत्महत्या करने से बमुश्किल एक सप्ताह पहले ही चक्रवर्ती उनके बेटे के घर आई थीं और उन्होंने उनका लैपटॉप, एटीएम कार्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए थे.
बगैर सजा-ए-गुनाह के रुक भी नहीं सकते!'
इससे पहले, गुप्तेश्वर पांडे ने अपने ट्वीट में लिखा- 'हम थके भी नहीं हैं,औ’ झुक भी नहीं सकते ! बग़ैर सजा-ए-गुनाह के रुक भी नहीं सकते !! जुल्मी को सज़ा-ए-हवस न मिले जब तक ! ज़िद है मंज़िल से अब हम चूक नहीं सकते !!'
शाहनवाज हुसैन ने सीबीआई जांच की मांग की
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर लोग न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं. महाराष्ट्र पुलिस का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है. महाराष्ट्र सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. सुशांत मामले की जांच सीबीआई के द्वारा कराई जानी चाहिए.
सुब्रमण्यम स्वामी का बयान
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से सुशांत सिंह राजपूत मामले में नियुक्त किए गए वकील ईश्वरन सिंह भंडारी दिवंगत अभिनेता को न्याय दिलाने के लिए एक जन आंदोलन शुरू करना चाहते हैं, तो वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई पुलिस असमर्थ नहीं है. यदि किसी के पास कोई सबूत है तो वह इसे हमारे पास ला सकते हैं और हम दोषियों से पूछताछ कर सजा देंगे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि इस मामले में राजनीति को लाना सबसे दुस्साहसी काम है.
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सुशांत मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का परिवार इस मामले न्याय की मांग कर रहा है.
भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में जांच करवा तो रही है , लेकिन जिन पहलुओं पर जांच होना चाहिए, उन पहलुओं पर जांच नहीं हो रही है.
इससे पहले सुशांत की बहन स्वेता सिंह ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से मामले की जांच करने की मांग की थी. साथ ही सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका भी जताई थी.
सुशांत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज कराए जाने के बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केस को मुंबई स्थानांतरित करने की अपील की थी.
पढ़ें -सुशांत मामले में पहली बार बोलीं रिया- सामने आएगा सच, सत्यमेव जयते
इससे पहले आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या से संबंधित मामले में 15 करोड़ रुपये के लेनदेन पर मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया है. यह कदम दिवंगत अभिनेता के पिता के. के. सिंह द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उठाया गया है. ईडी ने गुरुवार को बिहार पुलिस द्वारा रिया के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की कॉपी और सुशांत सिंह राजपूत और रिया के परिवार के स्वामित्व वाली दो कंपनियों के विवरण बैंकों से मांगे.