हैदराबाद : दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार चारों ओर से घिर गई है. इस दौरान आज शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत का ट्वीट सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि हमने बारिशों में भी, जलते हुए मकान देखे हैं.
हालांकि यह निशाना किसके ऊपर साधा जा रहा है इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने यह ट्वीट किया है. संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'उनसे कहना की.... किस्मत पे इतना नाज ना करे.... हमने बारिशों में भी जलते हुए मकान देखें है.. जय महाराष्ट्र!!'
सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कल अपना फैसला सुनाया. शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि सुशांत केस की जांच सीबीआई करेगी. इसके साथ ही कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है.
पढ़ें -सुप्रीम कोर्ट- सुशांत केस की जांच सीबीआई को, पटना में दर्ज एफआईआर सही
राउत बोले- कोई भी कानून से ऊपर नहीं
वहीं कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कोर्ट अपना फैसला दे चुका है अब राजनीतिक टिप्पणी करना सही नहीं है. हमारे राज्य की न्याय प्रणाली हमेशा से देश में सर्वश्रेष्ठ रही है. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और सभी को न्याय देना आदर्श है.'