दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मीडिया ट्रायल के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह - सुशांत सिंह राजपूत की मौत

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का नाम भी ड्रग्स से जुड़े मामले में सामने आया है. इस मामले में मीडिया ट्रायल के खिलाफ उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

rakul preet singh
रकुल प्रीत सिंह

By

Published : Sep 17, 2020, 12:51 PM IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का भी नाम सामने आया है. इसके बाद से वे सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसको लेकर उन्होंने मीडिया ट्रायल के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.

रकुल ने अपने वकील के माध्यम से कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रही हैं.

याचिका में उनके खि‍लाफ हो रही मीडिया कवरेज को रोकने की मांग की गई है. कहा गया है कि क्यों उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में कोर्ट में सुनवाई जारी है.

रकुलप्रीत के वकील ने हाईकोर्ट से कहा कि मीडिया रकुलप्रीत को हैरेस कर रहा है. कोर्ट ने रकुलप्रीत से ये भी सवाल किया कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को ऑफिशियल शिकायत क्यों नही दी ?

पढ़ें :-बॉलीवुड में ड्रग : सारा, रकुल और सिमोन को समन भेज सकती है एनसीबी

एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स केस में बॉलीवुड के कई नामों का खुलासा किया था. खबरें हैं कि रिया ने सारा अली खान, डिजाइनर सिमोन खंबाटा और रकुल प्रीत का नाम एनसीबी को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details