पटना : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर शुक्रवार को सुशांत के परिजनों द्वारा पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. पैटिशन में कोर्ट से मामले की जांच पुलिस से हटाकर सीबीआई को देने की मांग की गई है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुशांत मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कराए जाने की मांग की है.
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में गलतफहमी और मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल भी सामने आया है, इसलिए ED कम से कम एक ईसीआईआर दर्ज कर सकती है.
फडणवीस ने कहा, इस केस में जनआक्रोश बढ़ रहा है. लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर अलग-अलग तथ्य सामने निकल कर आ रहे हैं. राज्य सरकार इस केस को सीबीआई को नहीं देना चाहती है. इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी निकल कर सामने आया है. इसलिए ईडी से सुशांत आत्महत्या मामले की जांच कराई जानी चाहिए.
कोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना हाईकोर्ट की रूटीन बेंच कोरोना के कारण बंद होने से परिजनों ने लेटर पेटिशन दिया है. आपको बता दें कि सीबीआई जांच को लेकर सुशांत के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया था. अब परिजनों ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.