दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : मौजूदा मृत्यु दर 2.89%, महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार

By

Published : Jun 3, 2020, 8:52 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:32 PM IST

corona in india
भारत में कोरोना से मौतें

22:02 June 03

दिल्ली में 1,513 नए मामले दर्ज, राज्य में 23,645 संक्रमित

आज दिल्ली में 1513 मामले और नौ मौतें रिपोर्ट हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 23645 है, जिसमें 13497 सक्रिय मामले और 606 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने दी

22:01 June 03

राजस्थान में और 279 लोग संक्रमित

राजस्थान में आज शाम 8:30 बजे तक 279 नए मामले और छह मौतें दर्ज हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 9652 है. जिसमें 2699 सक्रिय मामले और 209 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

22:00 June 03

गुजरात में 24 घंटों में 485 मामले और 30 मौतें

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 485 मामले और 30 मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 18117 है, जिसमें 12,212 ठीक हो चुक हैं और 1122 मौतें शामिल हैं.

21:59 June 03

मणिपुर में 108 लोग संक्रमित

मणिपुर ने आज कोरोना के छह नए मामलों की सूचना दी इसी के साथ कुल कोरोना मामलों की संख्या 108 हो गई है, जिसमें से 70 मामले सक्रिय हैं.

21:58 June 03

हरियाणा में 302 नए मामले दर्ज

हरियाणा में आज 302 मामले सामने आए. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2954 है, जिसमें 1089 ठीक हो चुके हैं और 23 लोगों की मौत हो गई है.  

21:57 June 03

पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में आज 340 से अधिक मामले और 10 मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 6508 है, जिनमें 2580 ठीक, 3583 सक्रिय मामले और 273 मौतें शामिल हैं. यह राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:18 June 03

मध्य प्रदेश में 168 नए मामले सामने

मध्य प्रदेश में आज 168 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 8,588 हो गई है. वहीं राज्य में अबतक 371 लोगों की मौत हो चुकी है. यह राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:13 June 03

 महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2,560 मामले दर्ज, 122 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2,560 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,860 हो गई है. वहीं राज्य में 122 लोगों की और मौत हो गई है. राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 2,587 हो गया है. राज्य में अबतक 32329 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. आज 996 लोगों को पूरी तरह से ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 

20:11 June 03

उत्तराखंड में 19 मामले दर्ज

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 19 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1085 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 282 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

19:41 June 03

धारावी में मृतकों की संख्या 71 पहुंची

मुंबई के धारावी इलाके में आज 19 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1849 और मरने वालों की संख्या 71 है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी. 

19:39 June 03

जम्मू और कश्मीर में 139 नए मामले दर्ज

जम्मू और कश्मीर में 139 नए मामले रिपोर्ट किए गए, जिसमें जम्मू से 30 और 109 केस कश्मीर से हैं. केंद्रशासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 2857 है, जिनमें 1816 सक्रिय मामले हैं और 1007 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 34 लोगों की मौत हो चुकी है. 

19:24 June 03

पंजाब में 34 नए मामले, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 300

पंजाब में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 2,376 है. इनमें 34 नए पॉजिटिव मामले आज सामने आए. राज्य में अब संक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है, वहीं इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. पंजाब राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

19:19 June 03

कर्नाटक में 24 घंटे में 267 मामले दर्ज

कर्नाटक में दो जून शाम पांच बजे से आज शाम पांच बजे तक 267 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,063 हो गई है. राज्य में आज 111 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक इस महामारी से 53 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में अब 2,494 मामले सक्रिय हैं. यह जानकारी कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने दी.

18:53 June 03

हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 204

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों में आज आठ लोग पॉजिटिव पाए गए. हिमाचल प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 204 पहुंच गई हैं, जिनमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

18:52 June 03

अमेरिका अगले हफ्ते 100 वेंटिलेटर भारत भेजगा 

संयुक्त राज्य अमेरिका अगले सप्ताह भारत को 100 दान किए गए वेंटिलेटरों की पहली खेप जहाज से भेजेगा.

18:51 June 03

केरल से 82 मामले आए सामने 

केरल में 82 नए मामले सामने आए, जिनमें से 53 विदेश से और 19 अन्य राज्यों से लौटे थे. वर्तमान में राज्य में 1494 मामलों में से 632 मामले सक्रिय हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी.


 

18:49 June 03

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार

तमिलनाडु में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 25,872 हो गई है, इनमें 1,286 पॉजिटिव मामले आज दर्ज किए गए. यह जानकारी तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 11 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही अब मृतकों का आंकड़ा दो सौ के पार 208 तक पहुंच गया है.

17:53 June 03

बिहार में संक्रमण के 177 नए मामले

प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 177 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य मे कुल संक्रमितों की संख्या  4,273 हो गई है. वहीं इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 25 है.

09:28 June 03

मॉस्को से 143 भारतीयों को लेकर रवाना हुआ विमान

कोरोना महामारी के मद्देनजर मॉस्को से 143 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का विमान बिहार के गया के लिए रवाना हो चुका है. 

09:24 June 03

दिल्ली की रोहिणी अदालत के एक जज संक्रमित

दिल्ली में रोहिणी अदालत के एक जज को कोरोना संक्रमित पाया गया. हालांकि, वह खुद ही आत्म संगरोध का पालन कर रहे हैं. 

बता दें, इसके पहले जज की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. 

09:22 June 03

चेन्नई में संक्रमण के 9 नए मामले

तमिलनाडु के चेन्नई में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए हैं. 

09:19 June 03

हिमाचल में दो नए मामले

हिमाचल प्रदेश के कन्नर जिले में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 247 हो गई है. बता दें, यहां 202 एक्टिव केस हैं. 

09:17 June 03

दुबई से लौटे 153 भारतीय

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दुबई से 153 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया. 

09:12 June 03

पश्चिम बंगाल में 30 लोग स्वस्थ

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से पीड़ित 30 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. सिलीगुड़ी में अस्पताल प्रशासन ने ठीक हुए मरीजों का परिक्षण कर उन्हें घर जाने की इजाजत दी. 

07:14 June 03

कोरोना लाइव अपडेट

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित दुनिया के शीर्ष 10 देशों में पहले ही शामिल हो चुके भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या दो लाख के पार जा पहुंची है. हालांकि इनमें एक लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.  

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 8,909 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के अब तक कुल 2,07,615 केस सामने आ चुके हैं. इस दौरान 5,815 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जिनमें 24 घंटे के दौरान हुईं 217 मौतें भी शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में संप्रति कुल 1,01,497 एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 1,00,303 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 4,776 लोग शामिल हैं.

संक्रमितों के ठीक होने की दर 48 फीसदी से ज्यादा
देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की मौजूदा दर 48.31 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.89 प्रतिशत है. 

महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले 72 हजार से अधिक
राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा असर है. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 72 हजार से पार जाते हुए 72,300 तक जा पहुंचा है. तमिलनाडु (24,586), राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (22,132), गुजरात (17,617) व राजस्थान (9,373) शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हैं.

महाराष्ट्र में मृतकों का आंकड़ा 2,465 तक पहुंचा
वैसे मृतकों की संख्या के हिसाब से देखें महाराष्ट्र (2,465) के बाद गुजरात है, जहां अब तक 1,092 लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमशः दिल्ली में 556, मध्य प्रदेश में 364 और पश्चिम बंगाल में 335 मौतें हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश (222) व राजस्थान (203) में भी दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि तमिलनाडु में यह आंकड़ा 197 तक पहुंचा है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details