हैदराबाद : हैदराबाद में होने वाले ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) चुनाव में सभी पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एआईएमआईएम और टीआरएस पार्टी पर अवैध घुसपैठियों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि हैदराबाद के पुराने शहर के विकास में बाधा डालने वालों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जारी रहेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हैदराबाद में 75,000 विदेशी अवैध रूप से रह रहे थे.
उन्होंने टीआरएस और एमआईएम पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे पार्टियां राजनीतिक लाभ के लिए बांग्लादेश, रोहिंग्या की रक्षा कर रही हैं.
ईरानी ने कहा कि हमें घुसपैठियों से आम भारतीयों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम और टीआरएस आम भारतीयों के साथ नहीं, बल्कि अवैध घुसपैठियों के साथ खड़ी है.
टीआरएस पर हमला बोलते हुए उन्होंने तेलंगाना सरकार से पूछा कि किस नियम के आधार पर उन्होंने रोहिंग्याओं को वोट देने का अधिकार दिया है.