श्रीनगर : क्रिकेटर सुरेश रैना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह से मुलाकात की. रैना ने यह मुलाकात राज्य में खेलों- खासकर क्रिकेट को बढ़ावा देने के मकसद से की. रैना ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और अनंतनाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के समक्ष घाटी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पत्र लिखकर प्रस्ताव रखा था. गौरतलब है कि रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
मूल रूप से श्रीनगर के रैनावारी के रहने वाले 33 वर्षीय रैना ने पत्र में लिखा था कि मैं इस पत्र को राज्य में क्रिकेट शुरू करने और बढ़ावा देने के लिए बहुत आशा और उम्मीद के साथ लिखा हूं. साथ ही उन्होंने कहा था कि क्रिकेट को बढ़ावा मिलने से राज्य के वंचित बच्चों के लिए एक अवसर प्रदान होगा.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना मनोज सिन्हा से मुलाकात करने के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह से भी मुलाकात की.
हरफनमौला खिलाड़ी रैना ने मुलाकात के संबंध में ट्विटर पर लिखा, 'माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का समर्थन मिलने से मुझे बहुत खुशी हुई है. जम्मू-कश्मीर में खेलों के लिए एक मंच बनाने की दिशा में काम करने के लिए आज उनके साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. आइए इसे मिलकर आगे बढ़ाते हैं.'