दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे के निजीकरण से किसी को कोई नुकसान नहीं : रेल राज्य मंत्री - जयपुर रेलवे स्टेशन

सुरेश अंगड़ी ने भारतीय रेलवे के स्वच्छ रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने रेलवे के निजीकरण को लेकर कहा कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं. जानें उन्होंने और क्या कहा

minister-of-state-for-railways-suresh-angadi-inspected-jaipur-junction in rajasthan
रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी

By

Published : Jan 19, 2020, 9:07 PM IST

जयपुर : रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. अंगड़ी सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर एमएनआईटी के दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए, जिसके बाद उन्होंने जयपुर रेलवे स्टेशन का जायजा भी लिया.

इस दौरान उन्होंने जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से फीडबैक भी लिया और उनकी समस्याओं को जाना. साथ ही उन्होंने बताया कि जयपुर जंक्शन का उन्होंने निरीक्षण किया है और उनके अधिकारियों ने जयपुर जंक्शन को बहुत ही अच्छी तरीके से स्वच्छ और सुंदर बना कर रखा है. इसलिए जयपुर जंक्शन देश का पहला स्वच्छ स्टेशन है.

सुरेश अंगड़ी का बयान

वहीं देशभर में रेलवे के निजीकरण और नगरीकरण को लेकर लगातार विरोध जारी है. साथ ही रेलवे के द्वारा चलाई गई प्राइवेट तेजस एक्सप्रेस को लेकर भी लगातार विरोध बढ़ रहा है. कटरा से दिल्ली के लिए चलाई गई तेजस एक्सप्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि प्राइवेट ट्रेन चलाने से किसी को भी कोई नुकसान नहीं है.

पढ़ें- राजस्थान में 104 बच्चों की मौत, 'राज्य के अस्पतालों के हालात सुधारें'

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के पास कोई काम नहीं है. वह केवल लोगों में भ्रम फैलाने के लिए केंद्र की नीतियों को गलत तरीके से बता रही है. वहीं रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा कि आजकल के युवाओं को सुविधा अच्छी मिलनी चाहिए.

बता दें निरीक्षण के दौरान उनके साथ उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा और जयपुर स्टेशन निदेशक जयप्रकाश सहित रेलवे के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details