दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भोपाल में इंडिगो फ्लाइट की आपात लैंडिंग, कोलकाता जाने के दौरान आई तकनीकी खराबी

सूरत से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट की भोपाल में आपात लैंडिंग कराई गई. विमान को सुरक्षित भोपाल हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया.

इंडिगो फ्लाइट की आपात लैंडिंग
इंडिगो फ्लाइट की आपात लैंडिंग

By

Published : Jan 17, 2021, 2:40 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 5:22 PM IST

भोपाल : सूरत से कोलकाता जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खामियों के कारण भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार सभी 172 यात्री सुरक्षित है. इस बात की जानकारी भोपाल हवाई अड्डा निदेशक अनिल विक्रम ने दी.

इंडिगो फ्लाइट की आपात लैंडिंग

बताया जा रहा है पायलट को धुआं उठना महसूस हुआ, जिसके बाद विमान को भोपाल में उतारने का फैसला लिया गया. एयरक्राफ्ट से धुआं उठता देख पायलट ने भोपाल का एयरपोर्ट नजदीक होने के चलते भोपाल एयर ट्रेफिक कंट्रोल से संपर्क कर भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई.

पढ़ें-वाट्सएप ने उपभोक्ताओं को दिया संदेश- हम आपकी प्राइवेसी के लिए कटिबद्ध

गंभीर तकनीकी समस्या के कारण फ्लाइट को भोपाल में ही रोक लिया गया है. भोपाल में विमान उतरने के बाद सभी यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर रवाना कर दिया गया है. इस बीच यात्री करीब चार घंटे तक परेशान रहे.

एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग सुरक्षित रूप से कराई गई है, सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे विमान से भेज दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 17, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details