भोपाल : सूरत से कोलकाता जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खामियों के कारण भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार सभी 172 यात्री सुरक्षित है. इस बात की जानकारी भोपाल हवाई अड्डा निदेशक अनिल विक्रम ने दी.
बताया जा रहा है पायलट को धुआं उठना महसूस हुआ, जिसके बाद विमान को भोपाल में उतारने का फैसला लिया गया. एयरक्राफ्ट से धुआं उठता देख पायलट ने भोपाल का एयरपोर्ट नजदीक होने के चलते भोपाल एयर ट्रेफिक कंट्रोल से संपर्क कर भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई.