सूरतः सूरत में 23 वर्षीय एक महिला ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. इसमें महिला ने दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया है कि मेरे पिता उसे साइकिल रिक्शा खरीदने के लिए 40,000 रुपए नहीं दे सके, इसलिए उसने ती जिसके कारण पति ने तीन तलाक दे दिया.
समाचार एंजेसी के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि अभी उसकी मां को गुजरे 40 दिन ही हुए थे कि उसके पति ने परिवार के सामने मौखिक रुप से तलाक दे दिया.
एसीपी पी.एल.चौधरी ने कहा कि मामला 18 जुलाई को मामला चौक बाजार थानें में दर्ज किया गया था
चौधरी ने बताया कि महिला ने उनसे कहा कि उसके ससुराल वालों ने उसे शारीरिक और मानसिक रुप से पीड़ित किया है. उसके पति ने उससे रिक्शा खरीदने के लिए 40,000 हजार रुपये दहेज में मांगा था. जो कि उसे हम नहीं दे पाए. उसके बाद पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी .और उसके पति ने तीन तलाक दे कर घर छड़ने के लिए कहा गया.
पढे़ःलोकसभा में पास हुआ ट्रिपल तलाक बिल, 303 सांसदों का समर्थन
आपको बता दें कि इस तरह के मामले अब भी आ रहे हैं, जबकि तीन तलाक बिल लोकसभा में 25 जुलाई को पास हो गया है. इसके पक्ष में 302 मत पडे़ और विपक्ष में 82 मत पड़े थे.