दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूरजभान का विवादित बयान, कहा- नीतीश को कॉलर पकड़ कर गद्दी से उतारेंगे - सूरजभान सिंह

औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एलजेपी उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने कहा कि 2005 में लालू को सत्ता से बेदखल किया गया था. अब नीतीश कुमार को कॉलर पकड़ कर गद्दी से उतारेंगे.

नीतीश को कॉलर पकड़ कर गद्दी से उतारेंगे
नीतीश को कॉलर पकड़ कर गद्दी से उतारेंगे

By

Published : Oct 25, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 3:03 AM IST

औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है. सभी पार्टी के बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले में रविवार को औरंगाबाद जिले के अंतर्गत शमशेर नगर में एलजेपी की चुनावी सभा आयोजित की गई. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज ने सभा को संबोधित किया.

'लालू और नीतीश के शासन में नहीं हुआ विकास'
सभा को संबोधित करते हुए सूरजभान सिंह ने कहा कि इस चुनाव में जनता मन बना चुकी है. नीतीश कुमार की सत्ता जाने वाली है. नीतीश कुमार ने अपने शासन काल में विकास का कोई काम नहीं किया. उससे पहले आरजेडी के शासन काल के 15 सालों में भी कोई काम नहीं हुआ था. जनता अब बदलाव चाहती है.

एलजेपी उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह का नीतीश पर हमला

'कॉलर पकड़कर नीतीश को उतारेंगे गद्दी से'
सूरजभान सिंह ने कहा कि 2005 में लालू को सत्ता से बेदखल किया गया था. अब नीतीश कुमार को कॉलर पकड़कर गद्दी से उतारेंगे.

यह भी पढ़ें- BJP के विज्ञापन से नीतीश कुमार का चेहरा गायब तो LJP ने साधा निशाना, JDU ने किया पलटवार

प्रिंस राज ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने ओबरा सीट से एलजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रकाश चंद्रा के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि विकसित बिहार के सपने के लिए एलजेपी के प्रत्याशी को जिताकर सदन भेजें.

Last Updated : Oct 26, 2020, 3:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details