नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय कोविड-19 पर मंगलवार को एक वर्कशॉप का आयोजन करेगा. वर्कशॉप का उद्देश्य न्यायालय के अधिकारियों, कर्मचारियों, वकीलों और वादियों में महामारी को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ ही उन्हें इस महामारी से उत्पन्न तनाव, डर और चिंता से मुक्त कराने का भी है.
उच्चतम न्यायालय कोरोना पर करेगा वर्कशॉप का आयोजन
उच्चतम न्यायालय कोविड-19 पर मंगलवार को एक वर्कशॉप का आयोजन करेगा. शीर्ष अदालत ने सोमवार को इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर वर्तमान स्थिति को अभूतपूर्व करार दिया और कहा कि प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे के निर्देश पर वर्कशॉप माइंड मैटर्स का आयोजन किया जा रहा है.
उच्चतम न्यायालय
शीर्ष अदालत ने सोमवार को इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर वर्तमान स्थिति को अभूतपूर्व करार दिया और कहा कि प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे के निर्देश पर वर्कशॉप माइंड मैटर्स का आयोजन किया जा रहा है. वर्कशाप का आयोजन मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान, दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है.