दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसदों-विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों से सुप्रीम कोर्ट नाराज - सुप्रीम कोर्ट

सांसदों-विधायकों के खिलाफ देशभर की अदालतों में काफी समय से लंबित मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नाखुशी जताई.

supreme court
supreme court

By

Published : Nov 4, 2020, 9:50 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र से 2 सप्ताह के भीतर सांसदों और विधायकों पर शीघ्र मुकदमा चलाने की मांग करते हुए एक हलफनामा दायर करने को कहा, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि उन्हें अधिक समय नहीं दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है.

जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह असंतोष तब व्यक्त किया जब कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से पेश अधिवक्ता ने बताया कि बंगाल में एक पूर्व विधायक के खिलाफ 35 से भी अधिक वर्षों से एक मामला लंबित हैं.

इससे पहले अदालत ने उच्च न्यायालय को बैठे और पूर्व विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के बारे में विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा था. एमिकस क्यूरी ने पिछली सुनवाई में सभी विवरणों पर दो रिपोर्ट प्रस्तुत की थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details